क्या संयुक्त राष्ट्र 24 घंटे में ग़ज़ा के उत्तरी हिस्से से दस लाख लोगों को हटा कर दक्षिणी हिस्से में ले जा सकता है?
संयुक्त राष्ट्र की ओर से बताया गया है कि इज़राइल ने उससे कहा है कि 24 घंटे के भीतर ही अपने स्टाफ और नागरिकों को वहां से हटाना होगा।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इस तरह का विस्थापन नामुमकिन है और इसके बहुत भयानक परिणाम हो सकते हैं। बिना बिजली के ग़ज़ा के भीतरी इलाक़ों तक ये ख़बर कैसे पहुँच रही है, कहना मुश्किल है। यह भयानक कहर है। वहां के लोगों ने कई दिनों से ठीक से खाया नहीं होगा। प्यासे होंगे, इस हाल में उनसे कहा जा रहा है कि दस लाख लोग बीस किलोमीटर पैदल भाग कर दक्षिण की तरफ चले जाएं। वहां उनके रहने का कोई ठिकाना नहीं है। यहां के लोगों को यह भी लग रहा है कि उनसे उनकी मातृभूमि छोड़ने को कहा जा रहा है। उसके बाद इज़राइल क्या करेगा, सभी को अंदाज़ा है। इतने सारे लोगों का एक साथ भागना भी संभव नहीं है। भगदड़ मच जाएगी। लगता है इज़राइल बम के साथ-साथ लोगों को दहशत और भगदड़ से मार देना चाहता है। बहुत लोग निकलने भी लगे हैं। इज़राइल की सरकार बदहवास हो चुकी है। उसे लगता है कि गाज़ा के आम लोगों को मार कर ही हमास का बदला लेगी।
- रविशकुमार
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join