अडाणी का फ्रॉड और चीन... Adani Scam?

 

Adani group news


अडाणी का फ्रॉड और चीन...

★ अडाणी समूह में 'एकल व्यक्ति कंपनी' का भारी निवेश...

मितरों, "न कोई घुसा था और न ही किसी ने कब्जा किया हुआ है" कहने का कारण पता चल गया है। देश का एक विशाल भू-भाग बिना युद्ध किये चुपके-चुपके चीन को सौंपने की इस कलंक-कथा के तार लंगोटिया यार से जुड़ते हैं। कैसे? आइये देखते हैं

साल 2020 में 19 जून को आयोजित सर्वदलीय बैठक में उपरोक्त शब्दों के माध्यम से अपनी कायरता का नमूना पेश करने से ठीक तीन वर्ष पहले 19 जून, 2017 को शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूतावास परिसर में भारत के अडाणी समूह और पॉलीसिलिकॉन, पॉवर, एल्यूमीनियम, सौर उपकरण तथा रसायन के निर्माण में चीन की सबसे बड़ी निजी कंपनियों में से एक ईस्ट होप ग्रुप के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अनुसार अडाणी के मुंद्रा स्थित एसईजेड में सौर उपकरण तथा रसायन का एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए चीनी कंपनी ईस्ट होप ग्रुप द्वारा भारत में 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का अनुमानित निवेश किया जाना था।

इसके अलावा मई 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में स्थापित एक 'एकल व्यक्ति कंपनी' ओपल इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड अडाणी पॉवर लिमिटेड में सबसे बड़ा सार्वजनिक निवेशक है। 

पूंजी बाजार की नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच से भी एक कदम आगे, 'द इंडियन एक्सप्रेस' द्वारा प्राप्त कॉर्पोरेट रिकॉर्ड से पता चलता है कि जांच के तहत 13 विदेशी फंडों में से एक, ओपल इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नियंत्रक शेयरधारक और अडाणी पॉवर लिमिटेड में सबसे बड़ा सार्वजनिक निवेशक, मई 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में स्थापित एक 'एकल व्यक्ति कंपनी' है। 

सेबी ने अडाणी सम्बंधी हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के अनुसार धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत आवश्यक अपनी जांच में ओपल इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड में नियंत्रण शेयरधारक के रूप में एक जेनिथ कमोडिटीज जनरल ट्रेडिंग एलएलसी और इसके लाभकारी मालिक के रूप में संयुक्त अरब अमीरात के एडेल हसन अहमद अलाली की पहचान की थी।

जुलाइ 2020 में, एडेल हसन अलाली ओपल इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) के निदेशक भी बने जो एक कॉर्पोरेट सेवा प्रदाता कंपनी ट्रस्टलिंक इंटरनेशनल के पते पर दर्ज है।

इस तरह दुबई में एक व्यक्ति का सेटअप मौजूदा बाजार मूल्य पर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के ओपल इन्वेस्टमेंट के अडाणी पॉवर लिमिटेड शेयरों का मालिक है और उन्हें नियंत्रित करता है।

एडेल संयुक्त अरब अमीरात का नागरिक है जिसका चीन और मॉरीशस में स्थित 'एक व्यक्ति कंपनी' के साथ घनिष्ठ सम्बंध है जिसने अडाणी की कंपनियों में पैसा लगाया है।

'द इंडियन एक्सप्रेस' द्वारा हासिल किए गए कॉर्पोरेट रिकॉर्ड से यह भी पता चलता है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में मॉरीशस फंड को अडाणी समूह से जोड़ने के बाद ओपल इन्वेस्टमेंट ने अपने कॉर्पोरेट एजेंट ट्रस्टलिंक इंटरनेशनल को हटा दिया है और एक वेबसाइट बनाई है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ओपल इन्वेस्टमेंट का गठन मॉरीशस में एक ही कॉर्पोरेट सेवा प्रदाता कंपनी ट्रस्टलिंक इंटरनेशनल द्वारा एक अन्य इकाई, क्रुनाल ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था जिसके निर्देशक के रूप में विनोद अडाणी का नाम दर्ज है।

यानी अडाणी का गोरखधंधा एक बहुत बड़े फ्रॉड का मामला है जिसके तार सीधे-सीधे चीन से जुड़े हुए हैं तो भला सिरीमान जी कोई ऐसा काम क्यों करेंगे जिससे उनके लंगोटिया यार को जरा-सा भी परेशानी हो। भले ही चीन को देश का एक विशाल भू-भाग भेंट चढ़ा दिया जाये।


https://indianexpress.com/article/india/owner-of-adani-powers-mauritius-investor-a-single-person-company-8957712/

-----------------------------

🇮🇳🇮🇳🇮🇳